उत्तराखंड:-(ब्रेकिंग न्यूज)प्रदेश में कोरोना टेंशन आज 88नए केस देखिए अपने जिले की अपडेट

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में अब कोरोना रफ्तार पकड़ता दिख रहा है जहां बीते रोज 59 कोरोना केस सामने आए तो आज भी केसों में इजाफा देखने को मिला है आज राज्य में एकाएक 88 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है अब राज्य में 332 कोविड-19 के एक्टिव केस हो गए हैं आज राज्य भर से 16708 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले और ओमीक्रोन की दस्तक ने फिर से स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है।स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 302 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 48 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही बागेश्वर जिले में 1, हरिद्वार जिले में 9, चमोली जिले में 1, नैनीताल में 8, पौड़ी जिले में 3, चंपावत जिले में 2 और उधमसिंह नगर में 11 केस आये है। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को उन्नत करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है ताकि कोरना की रफ्तार में ब्रेक लगाया जा सके।