बागेश्वर विवेकानन्द विद्या मंदिर बागेश्वर के छात्रों की शानदार उपलब्धि

विवेकानन्द विद्या मंदिर बागेश्वर के होनहार छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय बैडमिटन प्रतियोगिता गाजियाबद में U-17 बालक टीम एवं 0-17 बालिका टीम ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच दोनों वर्गों में उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों को हार्दिक बधाई दी वही अभिभावको ने भी बच्चों की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। यह उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है बल्कि यह भी दिखाता है कि बागेश्वर की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। 0-17 बालिका । खिलाडी जिया कोरंगा, भूमिका मेहता,जिया , काजल सागर, 0-17 बालक प्रभात, साहिल, हर्षित विद्यालय के बैडमिटन कोच खेल शिक्षक चन्दन कोरंगा के मार्गदर्शन में टीम विजय हुई


