हल्द्वानी : (बिग न्यूज) आग में काबू पाने में जुटे कई वहां, अब तक 4 दुकानें चपेट में, JCB भी मौके पर लाई गई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। यहां ताज चौराहे के पास स्थित नया बाजार में रविवार शाम भयंकर आग धधक गई। नया बाजार स्थित बाटा शोरुम के सामने दुकानों में लगी आग मैं शुरुआती जानकारी के मुताबिक दो दुकानें पूरी तरह खाक हो गई हैं जबकि फायर ब्रिगेड की पहुंचने से पहले ही आग ने तीसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि बाटा शोरूम के सामने स्थित दुकान में करीब 8:00 बजे आग़ की लपटे दिखाई देना शुरू हुई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विशाल रूप लेना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में पूरी दुकान आग़ की जद में आ गई। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी लगातार फोन किया जाता रहा मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां करीब 9:00 के आसपास पहुंची। तब तक दो दुकानें आग में पूरी तरह जल चुकी थी और आग की लपटों ने तीसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया।आग लगने के कारण बाजार में अपरा तफरी का माहौल है और आग लगने वाली दुकान के आस पास की दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित थे कि आग़ की लपटे उनकी दुकानों तक न पहुंचे। आग़ इतनी विकराल थी कि अगल-बगल की दुकानदार बद हवास से दिखाई दिए और वह इस स्थिति में भी नहीं थे कि पानी डालकर आग बुझाई जा सके। खबर लिखी जाने तक आज की लपटे उठाना जारी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में थी।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही है। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया है। आग लगती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 9 बजे यहां पहुंची। तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।