बागेश्वर:जनपद में नशे/तम्बाकू के सेवन के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में चलाया अभियान

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूलों में नशे/ तम्बाकू के सेवन के विरूद्ध स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में अभियान मोड में जागरूकता कार्यक्रम चलाकार विभिन्न स्कूलों राजकीय इण्टर कालेज दोफाढ, भटखोला, रावतसेरा, बोहाला एवं धारी डोबा में नशे से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले दुष्प्रभावों पर चेताया एवं छात्र-छात्राओं की बीच तम्बाकू एक अभिषाप विषय (तम्बाकू के दुष्प्रभावों एवं होने वाली बीमारियों) पर पेण्टिंग/भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर पुरूस्कृत प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों को धूम्रपान / तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले दुस्प्रभावों तथा कोटपा एक्ट 2003 के विषय में विस्तार से बताया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा बच्चों को सदैव नशे से दूर रहने एवं विषय को गम्भीरता से लेने हेतु निर्देशित किया गया।

Ad Ad Ad