उत्तराखंड : कुमाऊं में यहां निगम, PWD, RTO विभाग के अधिकारी तहसील दिवस से गायब, कार्रवाई को लिखा गया

ख़बर शेयर करें

03 सितम्बर 2024 को तहसील हल्द्वानी में तहसीलदार की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यान विभाग, जिला उद्योग विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कलयाण विभाग, नलकूप, बाल विकास विभाग ग्रामीण, पूर्ति विभाग, सिचांई विभाग, जमरानी विभाग द्वारा प्रतिभाग किया गया।तहसील दिवस में 14 शिकायत नगर निगम, 02 शिकायत समाज कल्याण विभाग,, 01 शिकायत मण्डी समिति, 05 शिकायत जल संस्थान, 15 प्रार्थना पत्र चौधरी गैस सर्विस, 01 शिकायत शिक्षा विभाग कुल 38 शिकायते तहसील दिवस में प्राप्त हुयी, जिनकें समाधान हेतु सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम, खनन विभाग, सम्भागीय परिवहन विभाग, लो.नि.विभाग के अधिकारीगण तहसील दिवस में अनुपस्थित रहें, जिसके सम्बन्ध में पृथक से पत्राचार जिलाधिकारी महोदया नैनीताल को किया जा रहा है।

Ad