हल्द्वानी हाय रे क्या हो गया कांग्रेस को स्व०राजीव गांधी जयंती पर भी चुनावी दावेदारी
हल्द्वानी मौका था पूर्व प्रधानमंत्री स्व०राजीव गांधी जयंती का इस अवसर पर स्वराज आश्रम कार्यालय में आज स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के दौरान इकट्ठा हुए कांग्रेसी हल्द्वानी विधानसभा सीट से दावेदारी को लेकर एक दूसरे के खिलाफ हल्ला बोल करने लगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल भारती ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कह डाली कि स्व०इन्दिरा ह्रदयेश के बाद उनके बेटे सुमित ह्रदयेश हल्द्वानी विधानसभा के प्रबल दावेदार हैं, किसी में कोई दम नहीं कि वह दावेदारी कर सकें उन्होंने यह बात तक कह डाली कि किसी माई के लाल में दम नहीं कि वह हल्द्वानी विधानसभा से दावेदारी कर सके।
इतना कहना था कि वहां बैठे तमाम वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा कर दिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह कुंवर भी आग बबूला हो गए और कहा कि हम भी हल्द्वानी से दावेदार हैं, तो वहीं महिला कांग्रेस की तरफ से शशि वर्मा और शोभा बिष्ट ने भी खुलकर विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी कर दीऔर सभी काफी उत्तेजित हो गए और एक दूसरे के साथ विधानसभा की दावेदारी को लेकर हो हंगामा करने लगे।
प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है ऐसे में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी खुलकर दिख रही है, हल्द्वानी विधानसभा सीट से कई दावेदारों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही हैं। ऐसे में आज स्वराज आश्रम में हुई घटना कांग्रेस कांग्रेस के अंदर की गुटबाजी को जगजाहिर कर दिया है।