बेरीनाग ।। चौकोड़ी में हो रहे अवैध निमार्ण कार्य में चला प्रशासन का डंडा तोड़े अवैध निर्माण

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ बेरीनाग-चौकोड़ी के हमकार्की क्षेत्र में अवैध तरीके से कराये जा रहे निमार्ण को तहसील प्रशासन ने तोड़ दिया है । प्रशासन को जानकारी मिली की चौकोड़ी के हमकार्की क्षेत्र में अवैध रूप हे हट बनाने के लिए निमार्ण कार्य कराया जा रहा है ।हट बनाने के लिए एक दर्जन जगह पर सरिया खड़े कर सीमेंट के बीम से तैयार किये जा रहे थे और एक टीन नेट बनाया गया है । मौके पर पेड़ो को भी काटा गया है ।

राजस्व उपनिरीक्षक वीरेन्द्र बोहरा ने मौके पर जाकर कर निमार्ण कार्य को तोड़ दिया । वन विभाग की टीम वन दारोगा गंगा सिंह बोरा और शुभम पाठक ने मौके पर जाकर काटे बांज,बुरांस, दो दजर्न काटे गये पेड़ो की जांच भी शुरू कर दी है । प्रशासन और वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचे पर निमार्ण कार्य कर रहे लोग भाग गये । उपजिलाधिकारी सुन्दर सिंह ने कहा है कि निमार्ण कार्य कौन कर रहा है और यह भूमि किसने बिक्री की है जांच कर दोनों पक्षों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

Ad