बागेश्वर कवि के नेतृत्व में कांग्रेस में आक्रोश ,आंखिर क्यों दिया धरना जानिए

ख़बर शेयर करें

आज जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर कवि जोशी के नेतृत्व में राज्य केबिनेट मंत्री माननीय यशपाल आर्या जी के स्वागत कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार द्वारा परमिशन न देने के खिलाफ व राज्य सरकार द्वारा लोकतंत्र की ह्त्या करने के विरोध में राज्य सरकार व नैनीताल जिला प्रशासन के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।

कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी सरकार को भी नियमों की ताक में रखकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हल्द्वानी में करवाती है और दूसरी तरफ राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य जी के स्वागत समारोह के कार्यक्रम में जिला प्रशासन को अनुमति ना देने के लिए दबाव बनाते हुए लोकतंत्र की हत्या करती हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले व प्रदेश के दलित समाज का अपमान करने वाली बीजेपी सरकार व नैनीताल प्रशासन द्वारा दलित समाज और यशपाल आर्य जी से माफी नहीं मांगी जाएगी तो इसके लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

कार्यक्रम में कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर, ईश्वर पांडे प्रदेश सचिव,
अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता, जयदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष, रिजवान खान जिला उपाध्यक्ष, संजय चिनियाल जिला महासचिव,
विशाल रावत जिला सचिव, फिरोज खान जिला सचिव, गोविंद चंदोला पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष,
पंकज परिहार ब्लॉक अध्यक्ष, रोहित खैर नगर अध्यक्ष,
आशीष पाल विधानसभा अध्यक्ष सोशल मीडिया बागेश्वर,
प्रकाश वाचमी,अंकित गड़िया आदि मौजूद थे।

Ad