यहां सैन्य धाम उत्तराखंड में CM धामी ने किया सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग,पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार स्थित विजय गार्डन में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना का इतिहास गौरवशाली रहा है। हमारे वीर सैनिकों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अनेक लड़ाइयों को जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। वन रैंक, वन पेंशन के लागू होने से लाखों रिटायर्ड सैनिकों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कोटद्वार विधानसभा में पुरानी पेयजल लाइनों को बदलने व दो नए नलकूप स्थापित किए जाने, आवासीय एवं कृषि भूमि के ऊपर से जाने वाली हाईटेंशन लाइन को शिफ़्ट किए जाने एवं नगर निगम क्षेत्र में सिंचाई गूल, नहरों की सफाई एवं नई गूलों का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कोटद्वार विधानसभा के कालागढ़ में मुख्य मार्गों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण करवाए जाने एवं काला घाटी स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शहीद लान्सनायक धनवीर सिंह राणा के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।

Ad Ad