उत्तराखंड-बागेश्वर के कपकोट वाछम गांव में भीषण अग्निकांड 4 परिवारों का सबकुछ आग में हुआ राख वहीं महेश के साहस ने बचाई 6 माह की बच्ची की जान देखिये पूरा वीडियो

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के कपकोट विकासखंड के वाछम गाँव की अनुसूचित वस्ती में बीते रोज सायं के करीब 4 बजे भीषण अग्निकांड की घटना हुई।आग लगने के कारण यहां 4 परिवारों का सब कुछ आग में खाक हो गया ।

जिसमें मकान,राशन ,जेवर,विस्तर, कपड़े,घरेलू वर्तन,व अन्य सामान सब जलकर राख हो गया इस अग्निकांड में महेश कुमार पुत्र जवाहर राम,का तो सबकुछ जलकर राख हो गया है ।घरेलू सामान के अलावा भी नकद कैश 62 हजार रुपया भी आग के भेंट चढ़ गया क्योंकि महेश कुमार को प्रधानमंत्री आवास मिला था जिसकी पहली किस्त 60 हजार रुपये निकालकर मजदूर को देने को ले गए थे ।वहीं दीपक राम पुत्र पुष्कर राम का भी भारी नुकसान हुआ है ,इनके शैक्षिक प्रमाण पत्र,एच एम डिप्लोमा,3 तोला जेवर,मुख्यमंन्त्री स्वरोजगार लोन ऋण की धनराशि आग में नष्ट हो गए ।वहीं पुष्कर राम की फर्नीचर कारपेंटर मशीन ,2 तोला जेवर करीब 8000 की नकदी जल कर स्वाहा हो गई।

जिला प्रशासन को मिली सूचना के बाद मौके पर पटवारी ने पहुच कर मौका मुआयना किया व ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानु ने भी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।और तत्काल वैकल्पिक व रहने के लिए60 हजार रूप्येदेने की घोषणा की ।वहीं बताया जा रहा है कि महेश कुमार ने घर के अंदर डलिया में सो रही 6 माह की दुधमुंही बच्ची को अपनी जान जोखिम में डाल बचाया।

Ad Ad