हल्द्वानी-दीवाली को देखते हुवे, 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी- दीपावली महा पर्व समेत आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। इन प्रमुख त्योहारों में नगर क्षेत्र में भीड़ भाड़ होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने 31 अक्टूबर से चार नवंबर तक का रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। बता दें कि मिनी स्टेडियम को अस्थायी पार्किंग बनाने पर भी मुहर लग गई है।बीते दिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों की बैठक में सहमति से यह निर्णय लिया। बता दें कि बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र, नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय, सीओ शांतनु पाराशर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी आदि मौजूद थे। बता दें कि लागू किया गया डायवर्जन सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगा।रामपुर रोड से पहाड़ जाने वालों को वाया छड़ायल, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, लालडांठ कॉलटैक्स तिराहा से काठगोदाम से जाना होगा।बरेली रोड के बड़े वाहनों को वाया होंडा शोरूम तिराहा, टीपीनगर, छड़ायल, सेंट्रल अस्पताल तिराहे से लालडांठ, काठगोदाम से पहाड़ जाना होगा।कालाढूंगी की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को वाया लालडांठ तिराहा, पनचक्की, हाइडिल, कॉलटैक्स तिराहा से नैनीताल रोड जाना होगा।

भीमताल/नैनीताल रोड से आने वाले बड़े वाहनों को कॉलटैक्स से लालडांठ सेंट्रल अस्पताल तिराहा से छड़ायल, टीपीनगर या पंचायत घर से देवलचौड़ तिराहा होते हुए मंडी की ओर निकलना होगा।

गौलापुल और रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।बरेली रोड से आ रही बसों को वाया तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए गौला रेलवे क्रॉसिंग ताज चौराहा से तिकोनिया की ओर जाना होगा।

कालाढूंगी रोड से आने वाली बसों को वाया लालडांठ तिराहा, पनचक्की तिराहा से हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहे से हल्द्वानी भेजा जाएगा।

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली व रामपुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास रोड की ओर भेजा जाएगा।

Ad Ad