पिथौरागढ़-“कर्फ्यू “गुलदार के खतरे को देखते हुवे यहां लगा सायं 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
पिथौरागढ मुख्यालय के अंतर्गत बजेठी,पपदेव,पौण, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र में बढ़ते बाघ के आतंक के देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।ये कर्फ्यू सांय 6:00 बजे से प्रातः 6:00 तक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।नगर पालिका के बजेटी वार्ड में बीते दिनों गुलदार ने 8 वर्षीय मासूम को निवाला बना दिया था। इस दर्दनाक घटना के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगा कर 21 सितम्बर को गुलदार पकङ लिया । इसके बाद भी सुरक्षा के दृष्टि से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ ०आशीष चौहान द्वारा इस क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। उप जिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के निर्देशों के क्रम में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय अन्तर्गत बजेठि, पौण, पपदेव, जी०आई०सी रोड, चण्डाक एवं रई क्षेत्र में बढ़ते बाघ के आतंक के के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।कर्फ्यू सांय 6:00 बजे से प्रातः 6:00 तक रहेगा। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पिथौरागढ़, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को सूचित करना भी सुनिश्चित करेगें। और कहा कि आदेश का अनुपालन न किये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।