बागेश्वर: जिलाधिकारी के निर्देश, जिले में डेयरी विकास के लिए दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ विभिन्न दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को पशुपालन, डेयरी विकास व सहकारिता विभाग की समीक्षा की। किसानों की आय में वृद्धि के लिए उन्होंने स्थानीय उत्पादों को तेजी से बढ़ावा दिये जाने पर भी बल दिया। उन्होंने पशुपालन और डेयरी विकास को आवश्यक संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ नवाचार की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका में वृद्धि हो और पलायन भी रुके। जिलाधिकारी ने कहा कि गोट वैली सहित अन्य योजनाओं की स्थापना से पशुपालकों की आय को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुई है। इन योजनाओं को और तेजी से बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले में डेयरी विकास के लिए दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ ही विभिन्न दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। दुग्ध उत्पादन से लाभकारी आय के लिए इनपुट प्रोडक्शन एवं डिलीवरी सिस्टम को सुदृढ़ बनाया जाए। जिलाधिकारी ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय किया जाय। विभिन्न योजनाओं से सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सहायक निदेशक डेयरी विभाग अनुराग मिश्रा , सहायक निबंधक सहकारिता प्रेम प्रकाश, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ योगेश भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Ad