बागेश्वर-विकास खंड कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर-विकास खंड कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उत्तराखंड शासन के ओदशानुसार प्रत्येक विकास खंड में एक-एक केन्द्रीय विद्यालय खोला जाना है, जिसमें विकास खंड कपकोट में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए उपजिलधिकारी कपकोट के माध्यम से फरसाली मल्ला देश में 1.029 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की गयी है। जिसका प्रस्ताव केन्द्रीय विद्यालय संगठन को जाना है। उन्होने अवगत कराया कि विद्यालय खोले जाने के लिए केन्द्रीय विद्यालय द्वारा मानक निर्धारित किये गये है, जिसमें केन्द्र सरकार/स्वायत्त संगठनों/केंद्र सरकार के अधीन सार्वजनिक उपकरण क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या कम से कम दो सौ हो, तथा प्राथमिक श्रेणी रक्षा/केंद्र सरकार के कार्मिको के कम से कम दो सौ बच्चे नामांकन हेतु उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्थायी भवन निर्माण होने तक बुनियादी सुविधाओं सहित किराया युक्त अस्थायी भवन की व्यवस्था की जानी है जिसमें कम से कम 15 कमरे अवश्य हो। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दियें कि विकास खंड कपकोट में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जो भी मानक निर्धारित किये गये है उन मानको के आधार पर चयनित भूमि का प्रस्ताव तैयार करें तथा अस्थायी विद्यालय संचालन हेतु अस्थायी भवन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि उक्त क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय कर्मचारियों की संख्या दो सौ तथा उनके बच्चों की संख्या दो सौ से कम न हो, इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों एवं बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्देश दियें कि केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए तत्काल मानक अनुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि जल्द से जल्द केंद्रीय विद्यालय संगठन को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जा सकें। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, खान अधिकारी लेखराज, खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट रमेश मौर्या आदि मौजूद रहे।