बागेश्वर:आपदा प्रशिक्षण के साथ साथ दूसरे बैच ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी के साथ,इस वाटिका का भ्रमण किया
आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच ने नियमित योगाभ्यास के पश्चात देवकि लघू वाटिका का भ्रमण किया और विभिन्न प्रकार की पेडो, औषधियों के बारे मे जाना 12 दिवसीय सामुदायिक स्वयंसेवक (आपदा मित्र) प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच ने आज चौथे दिन देवकी लघु वाटिका का भ्रमण कर विभिन्न औषधियों और पर्यावरण के संरक्षण के बारे मे जाना।
पिथौरागढ़ से आये स्वयंसेवकों के लिए मूंगा रेशम और अशोक के फूल चर्चा का विषय रहे। स्वयंसेवकों ने देवकि लघु वाटिका के भ्रमणके पश्चात एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प भी लिया
पिथौरागढ़ से आये स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच द्वारा खोज व बचाव मे प्रयोग किये जाने विभिन्न उपकरणों के बारे मे जाना साथ ही अलग अलग प्रकार कि गांठो के बारे मे भी जाना
मास्टर ट्रेनर भुवन चौबे, आर पी काण्डपाल, दीपक चौबे, कपिल सिंह अंजली बोर ने अलग अलग जानकारी दी