बागेश्वर-आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर नेहरू युवा केंद्र बागेश्वर, युवा कल्याण विभाग तथा जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया, जिसे नुमार्इखेत मैदान से अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो नुमार्इश खेत से होकर सरयू पुल, तहसील रोड़, विकास भवन होते हुए पुन: नुमार्इशखेत मैदान में संपन्न हुर्इ। फिट इंडिया फ्रीडम रन में नेहरू युवा केंद्र, एन.सी.सी. एन.एस.एस. युवा कल्याण तथा जन शिक्षण संस्थान के स्वंय सेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी को आजादी की 75वीं वर्षगाठ (आजादी का अमृत महोत्सव) की शुभकामानायें एवं बधार्इ देते हुए कहा कि यह साल हम सब के लिए विशेष हैं, जिसके तहत विभिन्न विभागों के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, इसी के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन से हम सभी को फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का अनुश्रवण कर अपने स्वास्थ को फिट रखना चाहिए तथा हमें प्रतिदिन अपने लिए समय निकालना हैं, तथा अपने आप को फिट रखना है, जब हम फिट रहेंगे तभी देश के लिए कंट्रीब्यूशन कर पायेंगे तथा अपने देश के विकास में गति दे पायेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती ह,ैं बल्कि युवा शक्ति राष्ट के निर्माण के प्रति प्रेरित भी होती है। कार्यक्रम में विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि हम सभी को आजादी की याद किसी न किसी कार्यक्रमो के माध्यम से देती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम स्वास्थ के प्रति सचेत रहने, किसी भी बीमारी से बचने तथा शाररिक इम्यूनिटी बढाने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा इस देश का भविष्य हैं, इसलिए युवा शक्ति को हर समय देश के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अग्रिम पंक्ति पर खडा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित फिट इंडिया फ्रीडम रन हम सब के लिए एक प्रेरणास्रोत रहेगी। कार्यक्रम में सभी लोगो ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ भी ली गयी। इस दौरान जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बागेश्वर स्निग्धा सिंह ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजेदव जायसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एन.एन.एस. राजीव निगम, निदेशक जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर डॉ0जितेन्द्र तिवारी, डॉ अंजेल पटेल, किशन सिंह दानू, संजय कुमार, मधु हुलरिया, गोविन्द सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Ad Ad