बागेश्वर-सेवारत एवं पूर्व सैनिको की प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर सेवारत एवं पूर्व सैनिको की प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवारत एवं पूर्व सैनिको की समस्याओं पर सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करते हुए तत्काल उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोर्इ भी लापरवाही न बरती जाय। उन्होने कहा कि सैनिक कठिन परिस्थतियों के बावजूद भी देश की सुरक्षा के लिए अपना पूर्ण योगदान देते है इसलिए उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाना आवश्यक है। बैठक में पूर्व सीमक्षा बैठक में प्राप्त 07 प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी, जिसमें संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 06 प्रकरणों पर नियमानुसार समाधाना जा चुका है, वहीं एक प्रकरण इन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह द्वारा दर्ज शिकायत जिसमें पुराने सीएमओ कार्यालय मंडलसेरा में पेडो के कटान हेतु पत्र प्रेषित किया था के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस संबंध में वृक्षो के पातन हेतु छपान आदि की कार्यवाही की गयी है किंतु संस्था द्वारा वृक्षो के कटान हेतु धनराशि वन निगम को अभी तक जमा नहीं की गयी है जिस कारण कटान नहीं हो पाया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित संस्थान को पेडों की नीलामी करते हुए प्राप्त धनराशि से पेंडों के कटान की कार्यवाही करने के निर्देश दियें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी.एस. बिष्ट द्वारा सैनिको से संबंधित विभिन्न मुद्दो एवं उनकी प्रगति आदि के बारे में जिलाधिकारी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दियें कि वे इन प्रकरणों पर नियमानुसार तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी कार्यालय एवं संबंधित परिवार आदि को भी सूचित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, अधि0अभि0 लोनिवि कपकोट संजय पांडे, पीएमजीएसवाई अनील कुमार, आदि मौजूद रहे।