उत्तराखंड-(बिग न्यूज) कांग्रेस में बगावत तेज,देखिए दुर्गापाल का एलान

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद अब एक और बगावत की बड़ी खबर सामने आई है नाराज नेता फुल एक्सन में नजर आ रहे हैं ऐसे में नैनीताल जिले में लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस में बगावत हुई है यहां कांग्रेस द्वारा संध्या डालाकोटी को टिकट दिए जाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में लड़ने का ऐलान किया है।पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में उस समय राजनीति चरम पर पहुंच गई जब कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी अपने समर्थकों के साथ उनके घर उनका आशीर्वाद लेने पहुंची थी तो समर्थकों ने उनके घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया। जिसके बाद काफी देर तक गहमागहमी हुई हरीश चंद्र दुर्गापाल और कांग्रेस के ही दूसरे दावेदार हरेंद्र बोरा के समर्थक दुर्गापाल के आवास पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और मुख्य द्वार के बाहर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी धरने पर बैठी रहीइस सियासी हंगामे का समापन उस वक्त हुआ जब माइक पर हरीश चंद्र दुर्गापाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया तो उसके बाद कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी दरवाजे से ही बैरंग वापस लौट गई। फिलहाल लालकुआं सीट पर कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर हरीश चंद्र दुर्गापाल के समर्थकों ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है और हरीश चंद्र दुर्गापाल को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

Ad Ad