बागेश्वर-सोपस्टोन खदान क्षेत्रों में खनन कार्य प्रारंभ करने के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में 01 अक्टूबर, 2021 से सोपस्टोन खदान क्षेत्रों में खनन कार्य प्रारंभ करने के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में उपजिलाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए निर्देश दियें कि जनपद में संचालित सोपस्टोन खदान संचालको के साथ आवश्यक बैठक करते हुए उनकी जो भी समस्यायें हैं उन समस्याओं को सुनते हुए उन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाय, ताकि जनपद में स्वीकृति सभी सोपस्टोन खदान का ठीक ढंग से संचालन हो सकें, तथा सभी खदानों का संचालन निर्धारित मानको के अनुसार हो, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि स्वीकृति खनन पट्टों में खनन का कार्य सुचारू किया जाय, ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि स्वीकृति सोपस्टोन खदान क्षेत्रों में पीलर तैयार करते हुए इसकी ठीक प्रकार की जांच एवं सत्यापन कराया जाय। स्वीकृति खदान क्षेत्र से अधिक किसी भी दशा में खनन कार्य न हो, पीलर कार्य होने के उपरान्त ही खनन का कार्य प्रारंभ किया जाय, इसमे सभी अधिकारी ठीक ढंग से जांच एवं सत्यापन करें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निंरतर जांच की जाय, तथा अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवार्इ अमल में लायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि खनन क्षेत्र के खतौनियों की भी ठीक ढंग से जांच की जाय तथा जिस क्षेत्र में खनन का कार्य होना है, वह जमीन संबंधित व्यक्ति की या नहीं इस संबंध में पूर्ण जांच/कार्यवाही करने के उपरान्त ही पत्रावली प्रस्तुत की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि खनन क्षेत्रों में किये जाने वाले औचक निरीक्षण के संबंध में भी सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रोस्टर तैयार करते हुए उसी के आधार पर नियमित जांच सुनिश्चित हो। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि खनन कार्य होने के उपरान्त संबंधित व्यक्ति द्वारा उक्त खनन क्षेत्रों में नियमानुसार वृक्षारोपण किया जा रहा है कि नहीं इस संबंध में भी सभी अधिकारी जांच कर लें तथा संबंधित व्यक्ति से सभी नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश कि खनन के लिए दी जाने वाली एनओसी का भी सभी अधिकारी ठीक तरह से सत्यापन करा लेने को कहा, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी काण्डा मोनिका, कपकोट पारितोष वर्मा, गरूड राजकुमार पांडे, खान अधिकारी लेखराज, प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ad