उत्तराखंड-टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन निर्माण को लेकर उम्मीदों की किरण रेल मंत्रालय ने टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को दी मंजूरी
आज रेल मंत्रालय ने टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की रेल लाइन बनने से क्षेत्र में विकास परक गतिविधियां बढेंगी और लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं।बागेश्वर में टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर लंबे समय से आंदोलन भी किया जा रहा था हमेशा यहां की जनता को उम्मीदों का झुनझुना पकड़ा दिया जाता था अब देखना होगा कि इस बार बागेश्वर की जनता का सपना कितनी जल्दी पूरा होगा।