नगर पालिका बागेश्वर रिक्त सदस्य वार्ड संख्या-01/बिलौनासेरा हेतु तारीखों का एलान,12 जून को मतदान,देखिए पूरी रिपोर्ट
बागेश्वर जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी बागेश्वर ने राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड़ की अधिसूचना के क्रम में जनपद की नगर पालिका परिषद बागेश्वर के वार्ड संख्या-01/बिलौनासेरा के रिक्त सदस्य पद जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर कोविड-19 संबंधी केंद्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइडलाईन का अनुपालन कराते हुए उप निर्वाचन विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुसार मतपत्रों (गूढशलाका) द्वारा कराये जाने हेतु अधिसूचित किया है। जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी कहा कि उप निर्वाचन में वहीं प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एवं निर्देशित है। उन्होंने बताया कि आगामी 26 व 27 मई को पूर्वान्हन 10 बजे से अपरान्हन 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि, 28 मई को 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 29 मई को 10 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी व 3 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन, 12 जून पूर्वान्हन 8 बजे से 5 बजे तक मतदान तथा 14 जून को पूर्वान्हन 08 बजे से मतगणना होगी। नगर पालिका परिषद बागेश्वर के रिक्त सदस्य वार्ड संख्या-01/बिलौनासेरा में अनारक्षित श्रेणी हेतु निर्वाचन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, नाम निर्देशनप पत्रों की जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन एवं मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित निर्वाचन अधिकारियों (रिटर्निंग आफिसर)/सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद बागेश्वर मुख्यालय पर की जायेगी। साथ ही निर्धारित समय-सारणी के दौरान पडने वाले समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवस पर सभी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।