नैनीताल-कुमाऊं यूनिवर्सिटी छात्र नेताओं के कड़े विरोध के बाद पेपर रद्द होने कि सूचना

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल द्वारा 2 सितम्बर 2021 से परास्नातक के आंतिम सेमेस्टर कि परीक्षाओं का आयोजन होना तय किया गया था छात्र नेताओं के कड़े विरोध के बाद बीते रोज शाम अचानक पेपर रद्द होने कि सूचना आयी। जिस पर सभी छात्र छात्राये खुश भी हुए। इससे पहले विध्याथीयो कि सभी कक्षाये आनलाईन माध्यम होनी थी। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यह सम्भव नही हो पाता था जिससे छात्र परेशान भी थे। एक तरफ जहाँ शिक्षण कार्य बाधित था वही दूसरी ओर यूनिवर्सिटी द्वारा पेपर कि तारीख तय कर दी गयी थी।
और फिर आज शाम से ही सभी के वटसप पर पेपर स्थगित होने का संदेश फारवर्ड होने लगा जिससे छात्र छात्राये बेहद खुश थे मगर फिर अचानक यूनिवर्सिटी द्वारा उस पत्र को भी निरस्त करने का आदेश आ गया जिसका पत्रांक नमबर 632 था।
एक तरफ यूनिवर्सिटी छात्रों के हितों मे पेपर स्थगित करा रही तो वही दूसरी ओर अपने ही आदेश को पुनः निरस्थ कर रही थी।
जिससे छात्र छात्राओं के बीच असमंजस कि स्थिति पैदा गयी थी इस के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एक नया लैटर जारी किया गया जिसका पत्रांक 635 था जो पुनः पेपर स्थगित करने का आदेश कर रहा था।
अभी फिलहाल पेपर एक माह के लिए स्थगित हो गये हैं जिससे छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य पूर्ण कराने का समय मिलेगा।
यूनिवर्सिटी कि इन लापरवाहीयो के चलते दूर दराज के छात्र छात्राओं सहित अन्य को इनका दुष्प्रभाव झेलना पडता है

Ad Ad