बागेश्वर-विकास खण्ड सभागार गरूड़ में किया गया तहसील दिवस का आयोजन

ख़बर शेयर करें

गरुड़ बागेश्वर- जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार गरूड़ में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट सहित जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित तहसील दिवस में 63 शिकायतें पंजीकृत की गयी जिसमें अधिकतर शिकायतें सड़क मार्ग, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, खाद्यान आदि समस्यायें दर्ज कराये गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तहसील दिवस में जो भी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उन समस्याओं का निराकरण समय सीमा के अन्तर्गत करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गरूड़ सभागार में पहली बार तहसील दिवस का आयोजन किया गया है, जिसके लिये दर्ज शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि 01 माह के भीतर पुन: गरूड़ में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा तथा जो शिकायतें आज दर्ज की गयी है उन शिकायतों का हर हाल में निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। यदि अगले तहसील दिवस तक किसी विभाग द्वारा दर्ज शिकायत में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड गरूड़ में प्रथम डोज का वैक्सीनेशन का कार्य बेहतर ढ़ग से किया गया है तथा द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति है। उन्होंने तहसील दिवस में जिला पूर्ति विभाग से राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये है कि राशन कार्ड से संबंधित जो भी समस्यायें बतार्इ गयी है उनके निराकरण के लिए गरूड़ में 01 सप्ताह तक कैम्प आयोजित कर राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्इ भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये है इसी उद्देश्य से सरकार की मंसा के अनुरूप जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें लोगों द्वारा अपनी समस्यायें दर्ज करायी गयी है इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियेां को निर्देश दिये है कि जो भी समस्यायें इस तहसील दिवस में पंजीकृत की गयी है उसका निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है तथा जिन कार्य में टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी है उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शुरू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर घर नल एवं जल योजना के तहत द्वितीय चरण में जो भी कार्य किये जाने है उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गरूड़-कौसानी सड़क के डामरीकरण कार्य को भी शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरूड़ नगरपंचायत कार्यालय निर्माण के लिए मा0 मुख्यमंत्री द्वारा 01 करोड़ की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के लगभग सभी गॉवों को सड़क मार्ग से जोड़ लिया गया है तथा कोर्इ भी गॉव विद्युत आपूर्ति से वंचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रथमिकता है कि दूरस्थ क्षेत्र में अंतिम छोर में रह रहे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।
तहसील दिवस के अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख दीप जोशी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क के तहत डंगोली से सलानी, जखेड़ा से लमचूला, सलानी से गनीगॉव आदि सड़कों में गड्ढे होने से इसके मरम्मत करने की मॉग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य रणजीत रावत ने ग्राम सभा मानखेत को विगत कर्इ वर्षों से सड़क स्यालीस्टेट स्वीकृत निर्माण कार्य कराने की मॉग की। सदस्य क्षेत्र पंचायत सिल्ली द्वारा ग्राम सभा अमोली को बृहद पेयजल योजना से जोड़ने की मॉग की। प्रधान ग्राम पंचायत नरग्वाड़ी द्वारा नरग्वाड़ी में सिंचार्इ पंप योजना स्वीकृत किया गया था जिस योजना पर कार्य नहीं किया गया है जिस पर उन्होंने कार्य करवाने की मॉग की तथा प्राथमिक विद्यालय भवन नरग्वाड़ी में बरसात के समय भवन का छत टपकता है तथा फर्श टूटा है जिसके मरम्मत कार्य करने की मॉग की तथा नरग्वाड़ी में विद्युत लार्इने जो पूर्व में बिछायी गयी है जिसके तार झूल रहे है, झूल रही है जिसकों ठीक करने की मॉग की। तथा लाहूरघाटी विकास मंच द्वारा क्षेत्र में कर्इ समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें जखेड़ा से डाकघट, लमचूला मोटर मार्ग के खस्तहाल होने के बावत, पशुपालन जखेड़ा में कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति, हार्इस्कूल जखेड़ा में गणित विषय व अग्रेजी विषय के अध्यापकों की व्यवस्था करने से संबंधित समस्याओं का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
तहसील दिवस में प्रमुख क्षेत्र पंचायत कपकोट ने विकास खण्ड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन करने के लिये जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गरूड़ विकास खण्ड में प्रथम बार तहसील दिवस का आयेाजन किया है इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी समस्यायें क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गयी है उन समस्याओं का सभी अधिकारी समय से निस्तारण करें जिससे की क्षेत्रवासियों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो सके।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी डी.डी.पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी गरूड़ राजकुमार पाण्डेय, ज्येष्ठ उप प्रमुख बहादुर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपा जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदय शंकर, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पाण्डेय, लोनिवि संजय पाण्डेय, आरडब्लूडी रमेश चन्द्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीण मौजूद रहे।