बागेश्वर: हरेला लोकपर्व में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधों का रोपण

ख़बर शेयर करें

👉कोडिंग से हुआ पौंधरोपण,

👉झारखंड, मणीपुर और वाराणसी के शिक्षकों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
👉हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृति, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, कामर्स, इकोनोमी और एआई विषयों के नाम से रोपे गये पौंधे, स्कूल के शिक्षक ही करेंगे देखरेख

बागेश्वर। इस वर्ष हरेला लोकपर्व में सरकार की एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज केन्द्रीय विद्यालय कांडाधार में फलदार, छायादार और चारा प्रजाति के पौंधों का रोपण किया। विद्यालय के निर्माणाधीन परिसर में तेज पत्ता, आंवला, च्यूरा और रूद्राक्ष सहित तमाम ऐसी प्रजाति के पौंधे रोपे गये जिन्हें बंदरों व अन्य जंगली जानवरों से नुकसान होने की संभावना कम रहती है। सुरक्षित जगहों पर आम, अनार, लीची और नीबू की प्रजाति के पौंधे परिसर में रोपे गये। जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी और केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर तिवारी के सहयोग से परिसर में शिक्षकों और बच्चों ने पौंधरोपण किया। इस कार्यक्रम के तहत हर पौंधे के रोपण और देखरेख की कोडिंग के माध्यम से जिम्मेदारी सौंपी गयी। मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर में अल्मोड़ा, देहरादून, हल्द्वानी, वाराणसी, झारखंड और मणीपुर से आकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। पौंधरोपण के माध्यम से इन शिक्षकों को भावनात्मक रूप से बाबा बागनाथ की नगरी से जोड़े रखना भी है। पौंधारोपण में कुछ शिक्षक ऐसे भी शामिल हुये जिनकी नौकरी की शुरूआत केन्द्रीय विद्यालय बागेश्वर से हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच दस साल बाद अपने लगाये हुये फलदार पेड़ों को देखना उनके लिये किसी रोमांच से कम नहीं होगा। केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस तिवारी ने कहा कि पौंध लगाना जितना महत्वपूर्ण है उससे अधिक उनकी देखरेख भी है। जिम्मेदारी के साथ हर पौंधे का रोपण होना इस अभियान की सफलता की गारंटी है। उन्होंने व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ पौंधरोपण पर जोर दिया। उन्होंने निर्माणाधीन परिसर के आसपास फलदार और छायादार पौंधों के रोपण के लिये जिला प्रशासन का आभार जताया। जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि समय पर निराई और गुड़ाई के साथ उर्वरक मिल जाये तो फलदार पौंधे तेजी से विकसित होते हैं। उन्होंने हर माह पौंधों की देखरेख और खतपतवार हटाने के लिये भी कार्यक्रम बनाने का सुझाव दिय पौंधरोपण के लिये वन विभाग और उद्यान विभाग द्वारा पौंधे उपलब्ध कराये गये। इस मौके पर बागनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी नंदन सिंह रावल, अपर उद्यान निरीक्षक कुलदीप जोशी, शिक्षक प्रशांत भरद्वाज, अक्षय कुमार, साक्क्षी, लता, नीरज सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad