पुलिस लाईन बागेश्वर में चल रही पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों पर भर्ती 28 फरवरी व 1मार्च को छुटे हुये अभियार्थियो की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा भारी वर्षा के कारण की गई निरस्त ।

ख़बर शेयर करें

पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों पर पुलिस लाईन बागेश्वर में चल रही दिनांक 28/02/2025 व दिनांक 01/03/2025 को छुटे हुये अभियार्थियो की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा भारी वर्षा के कारण की गई निरस्त ।

दिनांक 28/02/2025 व 01/03/2025 के अभियार्थियो की शारीरिक परीक्षा पुलिस लाईन बागेश्वर में दिनांक-03/03/2025 को होगी ।

सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन बागेश्वर (माल्ता) में दिनांक- 24-02-2025 से 28-02-2025 तक जनपदीय *पुलिस (पुरुष) पीएसी/आईआरबी के पदों पर भर्ती की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा प्रचलित है। जनपद बागेश्वर में आज दिनांक 28/02/2025 की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा भारी वर्षा होने के कारण निरस्त की गई है । दिनांक 28/02/2025 को निरस्त की गई अभ्यार्थियो की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा व 24/02/2025 से 27/02/2025 तक के ऐसे अभ्यर्थियों जो शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के दौरान-चोटिल, बिमारी, अन्य अपरिहार्य तात्कालिक कारणों से प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाये है, उनकी शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा दिनांक-03/03/2025 को प्रातः 07.00 बजे से भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन (माल्ता) बागेश्वर में आयोजित की जायेगी।* 

आवश्यक दस्तावेज-
24/02/2025 से 27/02/2025 तक के ऐसे अभ्यर्थियों जो शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा में किन्ही कारणों से छूटे अभ्यर्थी अपने साथ पुलिस आरक्षी भर्ती का प्रवेश पत्र / दो कलर फोटोग्राफ/ लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (शिक्षा / परीक्षा से सम्बन्धित)/चिकित्सक का प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

Ad Ad