बागेश्वर:जनपद के हर थाने में आयोजित हुआ थाना दिवस

*जनपद बागेश्वर के हर थाने में आयोजित हुआ थाना दिवस*
“SP बागेश्वर की पहल—थाना दिवस बने जनता और पुलिस के बीच भरोसे का पुल।”
“—हर थाना बने जनता की सुनवाई और समाधान का केंद्र।”
आई0जी0 कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में आज कुमायूँ रेंज के समस्त जनपदों के प्रत्येक थाने में थाना दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है । जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्री चंद्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद के सभी थानों में थाना दिवस आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चंद्रशेखर घोडके द्वारा स्वयं कोतवाली बागेश्वर में आयोजित थाना दिवस की अध्यक्षता की गई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए अनेक ग्रामीणों, व्यापार संघ एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग कियाl
इस दौरान थाना क्षेत्र के उपस्थित नागरिकों द्वारा यातायात, हुड़दंग/ नशाखोरी, अतिक्रमण, पुलिस गस्त बढ़ाने सम्बन्धी आदि समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना गया एवं कुछ का मौके पर ही निस्तारण/ समाधान करने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया ।
इस अवसर पर SP द्वारा जनता से सीधे संवाद स्थापित करते हुए त्वरित समाधान, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्यशैली पर विशेष जोर दिया साथ ही उपस्थित जनता से अपने आसपास हो रहे आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने व बागेश्वर को नशामुक्त बनाने मे पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया l
व्यापार संघ द्वारा SP महोदय को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गयाl
इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री मनीष शर्मा द्वारा थाना कपकोट में कार्यक्रम का नेतृत्व किया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों ने अपने–अपने क्षेत्रों में प्रभावी रूप से थाना दिवस संचालित किया।
👉 जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर समाधान किया गया l
🔸.इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं जनता के मध्य संवाद को सशक्त बनाना तथा जनता के प्रति संवेदनशील पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी रूप से लागू करना रहा।
✅ कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित जनता द्वारा पुलिस द्वारा आयोजित थाना दिवस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया l





