उत्तराखंड-विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दांव तेज “दल बदलू परम्परा चरम पर”

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे हैं विभिन्न दलों की राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है इस बीच इधर आऊं उधर जाऊं अर्थात दल बदलू राजनीति का भी घमासान देखने को मिल रहा है जो कि हर चुनाव से पहले देखने को मिलता है जहां प्रदेश में पहली बार चुनावी दावेदारी कर रही आप मे अन्य दलों से कार्यकर्ता व नेता दल बदल अभियान का स्वाद ले रहे हैं वैसे ही भाजपा कांग्रेस में भी कई नेता कार्यकर्ता इधर उधर हो रहे हैं जहां बीते दिनों आप का दामन सैकड़ों कार्यकर्ता व नेताओं ने थामा वैसे ही कई लोगों ने भाजपा ,कांग्रेस में भी कइयों ने सदस्यता ली है लेकिन दल बदल के इस संग्राम में फिलहाल यूकेडी और बसपा फिलहाल कहीं नजर नही आ रही है वहीं प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को राजधानी में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थामने की खबरें भी आई हैं प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मैदन कौशिक भी मौजूद रहे बताया जा रहा है कि इसमें आप के 29 पदाधिकारी व 75 कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होकर राजनीति को और रोचक बना दिया है ऐसा देख तो लग रहा है कि विधानसभा चुनाव तक तो कितनी बार ये नेता कितनी बार इधर उधर होंगे ऐसे में तो अब कहना ही पढ़ेगा देखते जाओ आगे क्या क्या होगा।