देहरादून-(मौसम अलर्ट) मौसम का पूर्वानुमान, इन जिलों में बारिश,बर्फबारी की संभावना,

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड के पहाड़ी भागों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है ।पहाड़ी हिस्सों में जहां पाला और ठंडी हवाओं के प्रकोप ने तापमान गिरा दिया वहीं मैदानी क्षेत्रों कोहरा बड़ी समस्या बना हुआ है मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी होने के साथ-साथ राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है पहाड़ों में उत्तरकाशी.चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों के साथ रुद्रप्रयाग. देहरादून. टिहरी. बागेश्वर. जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने के बाद अब मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बरसात होने की बात कही है।