बागेश्वर: बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का ऋण जमा अनुपात बढ़ाया जाए,प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक सोच के साथ ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति/जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

विकास भवन सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का ऋण जमा अनुपात बढ़ाया जाए। और सभी बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर सकारात्मक सोच के साथ ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंकर्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए संभावनाओं के अनुरूप स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराकर ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स को हिदायत देते हुए कहा कि सभी बैंकर्स ऋण मुहैया कराने में आरबीआई की गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऋण हेतु जो भी आवेदन आते है, उनको नियमानुसार पास करें, यदि निरस्त होता है तो निरस्तीकरण के कारणों का हवाला देते हुए संबंधित को तुरंत अवगत करा दे, ताकि लोग बेवजह परेशान न हों। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को समयान्तर्गत पूरा किया जाय। स्वरोजगार से संबंधित आवेदनों को लंबित न रखा जाय। अधिकारी फील्ड में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे। उन्होंने बैंकर्स के साथ ही रेखीय विभागों को विभागीय स्तर पर नियमित साप्ताहिक व पाक्षिक रूप में बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रेखीय विभागों को बैंकर्स के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होती है। रोजगार के अवसर बढ़ते है,स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है तथा आजीविका में संवर्द्धन होता है। इसके अतिरिक्त डीएम ने एनआरएलएम, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी, पर्यटन सहित सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को प्राप्त करने और कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, लीड बैंक अधिकारी शंकर सिंह दुग्ताल, नाबार्ड के गिरीश पंत सहित रेखीय विभागों के अधिकारी व बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad