गरुड़ – खोलिया विवेकानंद राइका में महाकवि सुमित्रानंदन पन्त जयन्ती के कार्यक्रम तय –


गरुड़ (बागेश्वर) । प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी महाकवि सुमित्रानंदन पंत जयन्ती कार्यक्रम को लेकर खोलिया विवेकानंद राइका गरुड़ में प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी,मां भ्रामरी जन कल्याण समिति के सचिव एवं पत्रकार रमेश चंद्र पाण्डेय (बृजवासी)उपसचिव पत्रकार चन्द्र शेखर बड़सीला की एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के निर्धारित कार्यक्रमानुसार अतिथियों का मंचासीन होना,दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलित होना,अतिथि परिचय,बैंज अलंकरण,स्मति चिन्ह व शाल भेंट के साथ ही छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया जायेगा।
कार्यक्रम रुपरेखा, उद्देश्य, भूमिका पर मां भ्रामरी जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया द्वारा प्रकाश डाला जायेगा।तदुपरान्त अतिथियों का अभिनन्दन किया जायेगा। बढ़ते क्रम में महाकवि सुमित्रानंदन पंत के व्यक्तित्व,कृतित्व,कविता वाचन छात्रों द्वारा किया जायेगा।इस बीच छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। मुख्य वक्ता के रुप में डा, चन्द्र प्रकाश फुलोरिया का व्याख्यान, विशिष्ट अतिथि दीपा तेवाड़ी का उद्बबोधन के साथ ही मेधावी छात्रों को व विद्यालय को समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा।समिति के अध्यक्ष रतन सिंह किरमोलिया के उद्बबोधन के साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी द्वारा आभार व समापन की घोषणा की जायेगी।



