रोग मुक्त भारत अभियान के तहत निरामय योग , फिजियोथैरेपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र द्वारा शिविर आयोजन,१००से अधिक मरीजों का उपचार
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रिय चिकित्सा प्राकृतिक संस्था,आयुष मंत्रालय ,भारत सरकार के सहयोग से INO एवं सुर्या फाउंडेशन द्वारा रोग मुक्त भारत अभियान के तहत निरामय योग ,फिजियोथैरपी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गरुड़,बागेश्वर में आज8 मार्च को निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 112 मरीजों को निशुल्क चिकित्सा की गई शिविर में अधिकतर मरीज कब्ज,गैस,सिरदर्द,शुगर,गर्दन दर्द,कमर व जोड़ों में दर्द,मोटापा ,लकवा,उच्च रक्तचाप,आदि रोगों पहुंचे शिविर में रोगियों का उपचार निरामय केंद्र के संस्थापक डा०रविंद्र कुमार कोहली एवं डा दीप चंद्र की देखरेख में किया गया।इस दौरान संसथान के समस्त स्टाफ रेखा दानू,अंकुर,नीरज,कोट भ्रामरी मंदिर पुजारी भैरव दत्त तिवारी,गीता देवी ,गंगा देवी,वीरेंद्र,दीपा देवी,मोहन लाल आदि मौजूद रहे।