बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 निर्वाचन व्यय लेखा मिलान निर्धारित द्वितीय तिथि 07 फरवरी विकास भवन सभागार में किया गया

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन व्यय लेखा मिलान निर्धारित द्वितीय तिथि 07 फरवरी को व्यय प्रेक्षक गजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें 46-कपकोट से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरगोविन्द जोशी व 47-बागेश्वर से निर्दलीय प्रत्याशी बालकृष्ण अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित प्रत्याशियों को व्यय प्रेक्षक ने रिटर्निंग आफिसर से माध्यम से नोटिस जारी करने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दियें। साथ ही उन्होने अंतिम व्यय लेखा मिलान तिथि 12 फरवरी को सभी प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दियें। विधानसभा के प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में खर्च की जा रही धनराशि से संबंधित दस्तावेजों का मिलान गहनता के साथ नोडल ब्यय के रजिस्टर से किया। प्रत्याशियों द्वारा व्यय से संबंधित तैयार किए रजिस्टर का रखरखाव चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में करना होता है। लेखा मिलान में सहायक व्यय प्रेक्षक 47-कपकोट मौ0 नौशाद आलम, 47-बागेश्वर सुनील कुमार, नोडल अधिकारी व्यय जुनैद अनवर आदि मौजूद रहें।

Ad Ad