उत्तराखंड-नकली वैक्सीन का काला कारोबार स्वास्थ्य महकमा अलर्ट केंद्र से प्रदेश को मिले अहम निर्देश
देश के कुछ राज्यो में नकली वैक्सीन को लेकर भी गोरख धंधा शुरू हो चला है। कुछ राज्यों में नकली वैक्सीन के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से केंद्र के साथ प्रदेश सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है । केंद्र से जारी दिशानिर्देश के आधार पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी हफ्ते से सभी निजी चिकित्सालयों को नकली और असली वैक्सीन में अंतर करने को लेकर विशेष ट्रेनिंग देनी शुरू की जाएगी।
ये देखने को अधिकतर मिलता है कि जब कोई नया प्रोडेक्ट बाजार में आता है तो उसका गलत तरीके से नकली प्रोडक्ट निकाल कर बाजार में काला कारोबार किया जाता है ।
कोरोना महामारी ने बीते लंबे समय से सभी आय वर्ग के लोगों को परेशान किया है इस बीमारी से बचने का एक मात्र साधन वैक्सीन को माना गया है मगर अब इसमें में नकली का खेल शुरू हो चला है।