उत्तराखंड-मादा हाथी का शव मिलने से वन महमे में हड़कंप टीम जांच में जुटी
रुद्रपुर-मादा हाथी की मौत की खबर सामने आई है तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के डिमरी ब्लॉक में एक मादा हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुच कर गहन जांच में जुट गई है। टीम द्वारा हाथी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमोर्टम की तैयारी की जा रही है। मृतक मादा हाथी की उम्र 30 से 40 साल बताई जा रही है। वन विभाग के अनुसार 18 अगस्त पिपलपडाव रेंज में लालकुआं से काशीपुर को जा रही ट्रेन से टकरा कर हाथी ओर उसके बच्चे की मौत हो गयी थी।साथ ही एक ओर हाथी हादसे में घायल होने की सूचना विभाग को थी। वन विभाग सम्भावना जता रहा है कि यह वही हाथी है जो 18 अगस्त को ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गयी थी। कल देर रात उसकी मौत हो गयी। आज जब टीम जंगल मे गस्त कर रही थी तभी उन्हें इस मादा हाथी का शव बरामद हुआ। हालांकि वन विभाग हाथी के मौत के कारणों का पता करने के लिए पोस्टमार्टम कराने में जुटा हुआ है।एसडीओ ध्रुव मर्तोलिया द्वारा बताया कि टांडा रेंज की डिमरी ब्लॉक में 30 से 40 वर्षीय मादा हाथी का शव मिला है यह वही हाथी हो सकता है जो 18 अगस्त को ट्रेन की टक्कर में घायल हो गया था हाथी के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।