उत्तराखंड: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के इस दिन होंगे कपाट बंद

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के इस दिन होंगे कपाट बंद

देहरादून। चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। भगवान विष्णु के बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु 25 नवंबर, मंगलवार को शाम 2 बजकर 56 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हो जाएंगे।
इसके साथ ही, भगवान शिव के प्रमुख धामों के कपाट बंद होने की तिथियां भी घोषित की गई हैं।

श्री केदारनाथ धाम – 23 अक्टूबर

द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर धाम – 18 नवंबर (ब्रह्म मुहूर्त)

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ धाम – 6 नवंबर

शीतकाल के दौरान भगवान बदरी-केदार की गाड़-भविष्य के गुप्तकाशी, ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) एवं जोशीमठ स्थित योगध्यान बदरी मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाएगी।

हर वर्ष की भांति इस बार भी कपाट बंद होने से पूर्व हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad