उत्तराखंड राज्य का प्रख्यात हरेला महापर्व बागेश्वर जिले में उत्सुकता के साथ मनाया गया,बड़े पैमाने में वृक्षारोपण

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

पर्यावण संरक्षण और संवर्धन के लिए उत्तराखंड राज्य का प्रख्यात हरेला महापर्व बागेश्वर जिले में उत्सुकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर में बड़े पैमाने में अनेक प्रजातियों का वृक्षारोपण किया। जिला मुख्यालय में जिला जजी परिसर के निकट वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मा.जिला जज नरेंद्र दत्त,जिलाधिकारी अनुराधा पाल,एसपी अक्षय कोंडे,सीडीओ आरसी तिवारी, प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार समेत समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अनेक प्रजाति की पौध रोपित कर पर्यावण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस बार हरेला पर्व पर पर्यावरण की रखवाली,घर-घर हरियाली,लाए समृद्धि और खुशहाली थीम के तहत वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व के तहत यह अभियान आज से एक महीने तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों की 5 लाख से अधिक पौध रोपित की जाएगी। साथ ही एक पेड़ मां के नाम से भी यह अभियान एक महीने तक चलेगा। मा.जिला जज एवं जिलाधिकारी ने अशोक की पौध लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

         मंगलवार को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मा.जिला जज ने सम्बोधित करते हुए हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर हम सबको संकल्प के साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। आज ही नही बल्कि जब भी मौका मिले वृक्षारोपण करें। ताकि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में हम अपना योगदान और आने वाली पीढ़ी को हम एक धरोहर दे सकें। डीएम अनुराधा पाल ने अपने सम्बोधन में हरेला लोक पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की उत्तराखंड के लिए यह लोक पर्व महत्वपूर्ण है और यह परम्परा अनादिकाल से चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि यह लोक पर्व खुशहाली, सम्रद्धि और प्रकृति से लगाव का पर्व है। डीएम ने कहा कि आज के परिदृश्य में पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना अति आवश्यक हो गया है। सामुहिक भागेदारी से धरा को बचाने के लिए हम सबको दो कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है।

वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भी हरेला पर्व के अवसर पर बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में अधिवक्ताओं एवं न्यायालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।
हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग के अलावा पंचायतीराज विभाग, नगर निकाय,शिक्षा,उद्यान और कृषि विभाग द्वारा भी किसानों,बागवानों समेत प्रत्येक परिवार को दो-दो पौध वितरित कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

इस अवसर पर एसडीएम मोनिका,सीओ अंकित कण्डारी,एसडीओ सुनील कुमार, रेंजर श्याम करायत, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय सिंह जगती, समाज सेवी दलीप सिंह खेतवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत बल्लभ पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Ad