बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक व पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर
विधानसभा उप निर्वाचन ंको शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराने लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के नेतृत्व में नगर में अर्द्धसैनिक व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च डिग्री कॉलेज प्रारंभ होते हुए पिण्डारी रोड, एसबीआई तिराहा, तहसील रोड होते हुए विकास भवन रोड तक किया गया। फ्लैग मार्च दो कंपनियां अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी, एसएसबी, 01 कंपनी पीएसी, सिविल पुलिस, होमगार्ड, के जवानों द्वारा किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 5 बजे चुना प्रचार बंद हो गया है, साथ ही बाहर से आये प्रचारकों जो यहां के मतदाता नहीं है उन्हें पूर्व में ही जिला छोड़ने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने कहा कि हम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है, सोमवार को मतदान पार्टियां सुबह 8 बजे से रवाना होना प्रारंभ हो जाएंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग शत-प्रतिशत करने की अपील की। 

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी समेत अर्द्धसैनिक बल आईटीबीपी, एसएसबी, पीएसी, सिविल पुलिस व होमगार्ड के जवान थे। 
Ad Ad