बागेश्वर-पर्यटन को बढ़ावा देने को की गई पहल वहीं पर लगा दिया कुड़े का डंप ‘क्या कहने जनता जनार्दन के’

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद मुख्यालय में अग्नि कुण्ड हनुमान मंदिर के पास पर्यटन विभाग के द्वारा लगाया गया है एक सुंदर रिवर राफ्टिंग का होडिंग लेकिन यहां की जागरूक जनता ने इस सुंदर चित्रण के नीचे ही कूड़े का ढेर लगाना शुरू कर दिया है ।इस कूड़े के चलते यहां के सौंदर्य और यहां फैल रही दुर्गंध से भी आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है आपको बता दें कि इसी के पास में विकास भवन और जिलाधिकारी कार्यालय ,एस पी आफिस जाने का मार्ग भी है लेकिन पब्लिक है कि अपना काम करती जाती है वहीं नगर पालिका भी अभी तक इस क्षेत्र क्या परिसीमन के बाद बढे क्षेत्र में कूड़ा दान तक नहीं लगा पाई है और जनता है कि अपना कूड़ा कही भी फेक देती है जरूरत है कि पालिका को भी क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधा और यहां की जनता को जागरूकता के साथ कार्यवाही करना चाहिए जो ऐसे सार्वजनिक क्षेत्र में कुड़े का डंप लगाकर नगर के सौंदर्य में बट्टा लगा रहें है।

Ad