बागेश्वर: जिला खनिज फाउंडेशन न्यास,की प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में हुई सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिला खनिज फाउंडेशन न्यास, बागेश्वर की प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों में खनिज न्यास निधि अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और प्राथमिकता तय कर प्रस्तावों को विचार किया गया।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि न्यास में उपलब्ध निधियों का उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा। इसके अंतर्गत कम से कम 70 प्रतिशत धनराशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों—पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, आवास, कृषि और पशुपालन—पर व्यय की जाएगी। वहीं, शेष 30 प्रतिशत निधि अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों—भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जलविज्ञान विकास, तथा खनन क्षेत्रों में पर्यावरणीय गुणवत्ता सुधार से संबंधित उपायों—में खर्च की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निधियों का वास्तविक उपयोग व्यापक जनहित में सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से छात्र-छात्राओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा खनन से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित लोगों को इसका लाभ मिले। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और किसी भी परिस्थिति में पर्यावरण को क्षति न पहुँचे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में निधि के तहत मिलने वाली राशि का सदुपयोग जनता तक सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाना चाहिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों से भी बातचीत की और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से प्राप्त सुझावों और मांगों को योजनाओं में समाहित कर जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, जिला खनन अधिकारी नाजिया हसन, सीएमओ कुमार आदित्य तिवारी, डीपीआरओ सुंदर लाल, एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad