उत्तरायणी मेला बागेश्वर में बाजार में बड़ी रौनक, देश के अन्य प्रांत और प्रदेश की संस्कृति का मंच में प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र ,देखिए विडियो
बागेश्वर: उत्तरायणी मेला बागेश्वर में लगातार जहां एक ओर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है वही जमकर व्यापार भी देखने को मिल रहा है ।हां इतना जरूर है पूर्व में हुवे उत्तरायणी मेलों से इस बार व्यापारी बेहद कम है लेकिन लेकिन लोग मेला घूम रहे हैं और अपनी पसंद की चीजें खरीद रहे है वही नुमाइश मैदान स्थित मंच में भी विभिन्न प्रांतों की संस्कृति का मिलन देखने को मिल रहा और जनता को भी देश की अन्य प्रदेशों की संस्कृति को समझने का मौका मिल रहा है यहां दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है वही मध्यरात्रि तक भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।