बागेश्वर:यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्व कार्यवाही,नाबालिक के वाहन चलाने पर वाहन स्वामी का ₹25000 का चालान कर वाहन किया सीज


पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्व कार्यवाही
👉 रैट्रो साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बुलेट को कोतवाली पुलिस ने किया सीज।
👉 थाना बैजनाथ पुलिस ने नाबालिक के वाहन चलाने पर नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर, वाहन स्वामी का माननीय न्यायालय का ₹25000 का चालान कर वाहन किया सीज।
श्री चंद्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा समस्त प्रभारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा भराड़ी मार्ग में वाहन चैकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल संख्या-uk02 A2364 को रोका गया जिसके साइलेंसर से अत्यधिक तेज आवाज और कानफोड़ू ध्वनि निकल रही थी। जांच में पाया गया कि वाहन का साइलेंसर मोडिफाइड था जो की मोटरसाइकिल वाहन अधिनियम के तहत अवैध है । मौके पर पुलिस द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत वाहन को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा वाहन मोटर साईकिल संख्या UK04K9024 को रोक कर चैक किया गया तो वाहन चालक नाबालिग होना पाया गया। मौके पर ही वाहन चालक के परिजनों को बुलाकर यातायात नियमों से अवगत कराते हुए भविष्य हेतु कठोर हिदायत दी गयी एवं नाबालिक वाहन चालक को उनके सुपुर्द किया गया साथ ही वाहन स्वामी का माननीय न्यायालय का ₹25,000 का चालान कर एम0वी0एक्ट के तहत सीज किया गया।
पुलिस का उक्त वाहन चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा



