उत्तराखंड: बागेश्वर यहां नशे में स्कूल पहुंचे दो गुरुजी का हो गया वीडियो वायरल, आए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर) हाम्टी कापड़ी गांव के जूनियर हाईस्कूल बिरुवा बिलौना में सोमवार को दो शिक्षक नशे में स्कूल पहुंचे। इसका वीडियो वायरल होने पर डीएम आशीष भटगांई ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर जांच बिठा दी।
जानकारी के अनुसार, स्कूल में सोमवार को शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक थी। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में कार्यरत दोनों शिक्षक नशे में धुत होकर बैठक में पहुंचे थे।
आरोप है कि दोनों रोज इसी तरह स्कूल पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मामले का संज्ञान लेने की अपील भी की। मामले का संज्ञान लेकर बागेश्वर के डीएम आशीष भटगांई ने आरोपी शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी को निलंबित करने के आदेश दिए।

डीएम ने कहा कि यह गंभीर

दुर्गम स्कूल जूहा। जूहा बिरुवा बिनोला की पीटीएम में नशे में धुत पहुंचे थे दोनों

■ आरोपियों का वीडियो वायरल होते ही डीएम ने की निलंबन की कार्रवाई

मामला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी विद्यालय पहुंचे। उन्होंने दोनों आरोपी शिक्षकों के खून की जांच के लिए सैंपल भरवाए। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

बागेश्वर

शराब के नशे में दो शिक्षकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,डीएम ने लिया तत्काल संज्ञान। दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा हम्टी कापड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि मामला गंभीर प्रवृत्ति का है,शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी।

Ad Ad