बागेश्वर:मानकों के माध्यम से विज्ञान को समझना गतिविधि का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें

17 मई, 2025 बागेश्वर। विक्टर मोहन जोशी स्मारक रा०इ० का० बागेश्वर के मानक क्लब के छात्र-छात्राओं की ‘मानकों के माध्यम से विज्ञान को समझना’ गतिविधि के अन्तर्गत फुटबाल विषय पर मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फुटबाल तथा बॉल पॉईन्ट पैन से सन्दर्भित विभिन्न वैज्ञानिक नियम एवं सिद्धांतों की जानकारी भी दी गई। छात्रों को बी०आई०एस० केयर ऐप के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा प्रमाणित उत्पादों की पहचान हेतु आई०एस०आई० मार्क, हॉल मार्क, आर० मार्क से सन्दर्भित सी०एम०एल० नम्बर, एच०यू०आई०डी० नम्बर व सी०आर०एस० नम्बर की जानकारी दी गई। आगामी 24 मई को भारतीय मानक ब्यूरों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता की भी आवश्यक तैयारी कराई गई। क्लब के सभी छात्रों को स्टेण्डर्ड वॉच बूलेटिन को दिखाया गया। मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना गतिविधि के अन्तर्गत फुटबाल विषय पर मानक लेखन में गीतांजली मेर तथा श्वेता हलदर ने प्रथम स्थान, गुड्डी आर्या तथा अंजली मेर ने द्वितीय स्थान, पीयूष सिंह मेर ने तृतीय स्थान तथा हर्षित करायत ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त, उपयोग हेतु सुरक्षित एवं विश्वसनीय सामग्री क्रय करने हेतु मानकों की सही पहचान करना आवश्यक है। बी०आई०एस० केयर ऐप के द्वारा आई०एस०आई० मार्क, हॉल मार्क व आर० मार्क की आसानी से जांच की जा सकती है। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर बी०आई०एस० केयर ऐप से ही शिकायत दर्ज की जा सकती है, जिसमे, भारतीय मानक ब्यूरों के अधिनियमों के तहत विक्रेता, भण्डारकर्ता व उत्पादक के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है।

इस अवसर पर राजेश आगरी, संजय टम्टा, सुरेश राम, मीना टम्टा, महिपाल खेतवाल, हरीश रावल, सतीश चन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad