उत्तराखंड: यहां पानी की बर्बादी पर छापेमार कार्यवाही करने के निर्देश


हल्द्वानी : ग्रीष्मकाल में पेयजल और बिजली की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं नियमित विद्युत पेयजल आपूर्ति के संबंध में शनिवार को जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में जल संस्थान, UPCL एवं इनसे जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए ग्रीष्मकालीन में जिले के नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पेयजल, विद्युत आपूर्ति की किल्लत को दूर करने हेतु सभी आवश्यक तैयारी, व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि जल सस्थान के सभी खण्ड पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उन क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल में वैकल्पिक रूप से पेयजल आपूर्ति टैंकरों आदि माध्यम से कराए जाने हेतु टेंडरिंग की कार्यवाही 4 दिन के अंतर्गत करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने जलसंस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी नलकूप एवं पंपिंग वाले स्थानों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर इन सभी स्थानों में *वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर सेट भी स्थापित करें ताकि विद्युत बाधित होने पर जनरेटर के माध्यम से पंपिंग चालू रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि *ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु विभाग अभी से तैयार रहे। सभी लिकेज को ठीक कराये साथ ही पेयजल की बर्बादी को रोकने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु टीमों का गठन कर छापेमारी कार्यवाही करें।अवैध जल संयोजनों को तुरंत काटै। उन्होंने कहा कि जहां भी नलों से पानी लीक हो रहा है उसे तत्काल ठीक करते हुए पानी की बचत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध जल सयोजन हटाने हेतु सोमवार से ही विशेष अभियान चलाया जाय। हल्द्वानी नगर में अधिकाधिक टीमें गठित करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही के निर्देश देते हुए अधीक्षण अभिन्यता जलसंस्थान को इसका नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी।जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों में टयूबवेल पंप अधिक खराब होते हैं ऐसे स्थानों में पूर्व से ही वैकल्पिक पंप/मोटर रखे जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए शासन को भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की नगरीय क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां-जहां पेयजल की किल्लत होती है उन स्थानों में टैंकर, पिकअप आदि के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न सरकारी भवनों में पेयजल लाइन लीकेज एवं ओवरफ्लो की शिकायत प्राप्त होती है इन स्थानों में चेकिंग अभियान चला कर ठीक कराया जाए जो व्यक्ति निजी पानी की टंकियों में लीकेज ओवरफ्लो की समस्या ठीक नहीं करता है उसका जल संयोजन तत्काल काट दिया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्थानों में वाहन वाशिंग का कार्य भी किया जाता है उस पर भी ग्रीष्मकाल में रोक लगाई गई है, सूचना संज्ञान में आते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रीष्मकाल के लिए ऐसे वाशिंग सेंटरों में पानी की धुलाई के कार्य बंद कराया जाए।ताकि पानी की बचत हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर सहित नैनीताल ,रामनगर, भीमताल कैंचीधाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर, पंगोट आदि स्थानों में पेयजल की किल्लत होने पर विभाग द्वारा तैयार वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।जिलाधिकारी ने कहा कि भवाली में भविष्य में बढ़ने वाली पेयजल की समस्या के समाधान हेतु अभी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा, इस हेतु आगामी 20 वर्षों के लिए एक प्लान के तहत कार्य योजना तैयार करनी होगी, जिसमें भवाली क्षेत्र में सारा योजना अंतर्गत शिप्रा नदी में चैकडैम के साथ ही बड़े-बड़े जल संवर्द्धन टैंक, तथा डीप रिचार्ज पिट बनाने होंगे ताकि क्षेत्र के सभी जल स्रोत पुर्नजीवित हो और भूजल में वृद्धि हो। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता तथा जल संस्थान एवं सिंचाई विभाग को दो दिन में भवाली का सर्वे करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाय। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यावसायिक प्रतिष्ठान विशेष रूप से होटल, होमस्टे आदि संचालित हो रहे है उन सभी में एक अभियान के तहत जल संस्थान पानी का मीटर अवश्य लगाये साथ ही अवैध सयोजन पर प्रवर्तन की कार्यवाही करें।बैठक में जिलाधिकारी ने ग्रीष्मकाल में लोवोल्टेज की समस्या, नए विद्युत सब स्टेशन के निर्माण विद्युत रोस्टिंग ट्रांसफर की स्थापना, अवैध विद्युत संयोजन को हटाने आदि पर विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए लो वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में अधिक क्षमता के ट्रांसफर पर स्थापित करने के साथ ही जिन पेयजल पंपों के संचालन में लो वोल्टेज की समस्या आदि हो रही है उन्हें शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए साथ ही ही जिला अधिकारी ने विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु हल्द्वानी में एक अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध विद्युत संयोजन हटाने हेतु हल्द्वानी में 20 से 25 टीमें गठित कर कार्रवाई करें। उन्होंने हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण के दौरान जो ट्रांसफामर शिफ्ट होने हैं उन्हें भी शीघ्र शिफ्ट करने के लिए निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना सहित जल संस्थान, पेयजल निगम ,विद्युत,सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

