उत्तराखंड-कोरोना के 36 मामले वो भी मात्र 4 जिलों में जानिए कौन से जिले हैं वो

ख़बर शेयर करें

देहरादून-प्रदेश में आज कोरोना के 36 पॉजिटिव सैम्पल मिले हैं कोरोना की बात करें तो आज कुछ जिलों में राहत और कुछ जिलों में चिंताएं बड़ी हैं। राहत की बात यह कि प्रदेश के नौ जिलों में कोरोना का एक भी कोरोना केस नहीं मिला। लेकिनचिंता यह कि बाकी के चार जिलों में ही कोरोना के 36 मरीज आज के दिन मिल गए। राहत यह कि आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई और नौ मरीज की कोरोना से जिंदगी की जंग जीते। अब प्रदेश में में 410 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

वहीं पिछले 24 घंटों में बागेश्वर में कोरोना का एक, देहरादून में 14, चमोली में 15 और पौड़ी में कोरोना के 6 नए मरीज समाने आए। इसके अलावा किसी भी जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला । जिस तरह के कोरोना आंकड़े आज आये हैं उनसे सभी प्रदेश वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है और कोरोना नियमो के पालन के साथ साथ शत प्रतिशत वैक्सीन लगाना भी जरूरी है ।