उत्तराखंडः 48 घंटे की रोक एग्जिट पोल पर , कल होगा बागेश्वर विधानसभा में वोट

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर विधानसभा उप चुनाव का मतदान कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी तरह के एग्जिट पोल पर 48 घंटे की रोक लगा दी है। आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम ने सचिवालय में मीडिया सेंटर में पत्रकारों वार्ता करते हुए कहा कि विस उपचुनाव में कुल 1,18,264 सामान्य मतदाता और 2207 सर्विस मतदाता हैं। 188 मतदेय स्थल, 172 मतदान केंद्र, 15 वलनारेबल (वर्ग विशेष के प्रभाव वाले) मतदेय स्थल हैं। तीन जोन और 28 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 15 माइक्रो ऑब्जर्वर, 834 मतदान कार्मिक, 1444 सुरक्षा कार्मिक लगाए गए हैं।
बागेश्वर उपचुनाव में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को सखी बूथ, विवेकानंद इंटर कॉलेज सेरा, जिला परिषद डाक बंगला भवन व राजकीय इंटर कॉलेज भवन गरुड़ को आदर्श बूथ बनाया गया है।

Ad Ad