उत्तराखंड-AAp का दमखम भाजपा कांग्रेस से टूट-टूट कर पहनी आप की टोपी
बागेश्वर-उत्तराखंड की की राजनीति में जहाँ राज्य बनने से अभी तक कांग्रेस और भाजपा कांग्रेस के अलावा कोई भी दल अपना दम ख़म न दिखा पाया वही अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कुछ ही समय में तीसरे विकल्प की दौड़ में 100 मीटर की फर्राटा रेस लगाकर अपना दम ख़म तो दिखाया ही है हालांकि ये सब विधानसभा चुनाव के नतीजों में दिख ही जायेगा की आप की छाती ठोककर उत्तराखड की राजनीति में क्या भूमिका है लेकिन इतना तो है भाजपा कांग्रेस जैसी पार्टियों में आप ने जो तोड़ फोड़ की है और इन पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आप की टोपी पहनाकर पार्टी से जोड़ा है इतना ही नहीं सिमित समय में बसपा,यूकेडी जैसी पार्टियों को पीछे छोड़ तीसरे विकल्प में आप को लाकर खड़ा किया है । हररोज आप से सैकड़ों लोग जुड़ रहे हैं बागेश्वर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
बागेश्वर में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव अक्षय कुमार ने आप प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उनके नेतृत्व में 150 से अधिक युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं को सदस्यता प्रदेश उपाध्यक्ष और कैंपेन कमेटी के उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ महासचिव अक्षय कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड में 5 साल BJP के 5 साल कांग्रेस की जुमले बाजी से युवा परेशान हो चुका है और अब समय आ गया है युवाओं को आगे आना पड़ेगा और आज के युवा को अब काम के आधार पर अपने प्रतिनिधी का चयन करना होगा। हम उत्तराखंड को हमारे पूर्वजों का राज्य आंदोलनकारियों के सपनों उत्तराखंड बनते देखना चाहते हैं। अक्षय ने आगे कहा कि वह और उनके सभी साथी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्य से काफी प्रभावित हैं इसलिए उन्होंने आप की सदस्यता ग्रहण की। और उनके सभी युवा साथी यह चाहते हैं कि उत्तराखंड में भी दिल्ली के जैसे विकास हो, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को दिल्ली या किसी अन्य राज्यो में संसाधनों के अभाव में पलायन ना करना पड़े। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार, जी के साथ जिला अध्यक्ष यूथ विन पूरन सिंह मेहता ,लोकेश टम्टा पुत्र पूर्व ग्राम प्रधान बिलौना, नगर अध्यक्ष बजरंग दल रोहित कुमार, नगर मंत्री बजरंग दल पंकज पांडे, नगर संयोजक बजरंग दल( उमेश चन्द्र , दीपक दीप, रवि विश्वकर्मा, नीरज कुमार) नगर सह सुरक्षा प्रमुख सुमित आर्या, हिमांशु कार्की, सूरज टम्टा, वीरेंद्र सिंह, पंकज पांडेय, विजय कार्की, शुभम गुरुरानी, देवेंद्र दफौटी, मनीष कांडपाल, विक्रम मेहता, राहुल गड़िया, सौरभ कुमार, दिप सागर टम्टा, गंगा प्रसाद आगरी, नितिन त्रिकोटी , विशाल टम्टा आदि मौजूद रहे