उत्तराखंड-“अन्नोत्सव” प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सीएम धामी ने लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट किये वितरित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हाल में “अन्नोत्सव” प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट वितरित किये।
सम्पूर्ण माह राज्य की समस्त 9230 राशन की दुकानों के माध्यम से निशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, आत्मनिर्भर भारत, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को लाभान्वित किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने हमेशा गरीबों की चिंता की है। #COVID19 में जब सारी आर्थिक गतिविधियां रूकी थीं, प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन सम्मान के साथ उपलब्ध करवाया।