उत्तराखंड-बारिस का कहर कई जगह बनी बाढ़ की स्थिति, नदी नाले उफान में,गौला पुल को भी नुकसान,यहां तिनके की तरह बहे वाहन

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार तेज बारिश के चलते नदी-नाले पूरी तरीके से अपने रौद्र रूप पर हैं। काठगोदाम स्थित गौला बैराज का जलस्तर 1993 के बाद आज 90000 क्यूसेक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान से बहुत अधिक है। ऐसे में प्रशासन, पुलिस ने गौला नदी और उसके आसपास किनारे की तरह रहने वाले लोगों को अब पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया है। वह किसी भी कीमत पर नदी की तरफ ना जाएं, ।

ऐसे में प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल चुके हैं।अगर आज शाम तक बारिश ऐसे ही रही तो गौला बैराज समेत अन्य स्थानों को भी नदी द्वारा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं और पूरी तरह से अलर्ट के मोड पर है, मौसम विभाग ने उत्तराखंड को पूरी तरह से रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है, जिसके बाद से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। उत्तराखण्ड को जल प्रलय से दो-चार होना पड़ रहा है।रुद्र पुर में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है लोगों के घरों के अंदर तक जलभराव हो गया है ।वहीं रामनगर के क्यारी गांव में चंबल नाले में बही एक वाहन बह गया कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं,कार सवार सभी लोगो ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं कार दूर तक मानो तिनके की तरह बहती नजर आयी,वहीं अगली घटना रामनगर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलरशिद्ध मंदिर के पास नाले में एक स्विफ्ट कार सवार ने अपनी कार नाले में डाल दी जो बह गई,गनीमत यह रही कि नाले में लगे एंगल की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया, आसपास के लोगों द्वारा कार सवार दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया।

वायरल वीडियो
Ad Ad