उत्तराखंड: बड़ा हादसा-बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत
बड़ा हादसा-बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत।
हरिद्वार- कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में बड़ा हादसा हो गया,जिसमे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर चार लोग सवार थे, टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार ट्रक के नीचे और दूसरा बस के नीचे चला गया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत नाजुक बता रहे हैं। ओवरलोड और तेज रफ्तार का मिलाजुला खेल फिर बना मौत का कारण, जियापोता में हड़कंप और लोगों में भारी रोष।पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक और बस दोनों मौके से फरार हो गए, कनखल पुलिस ने वाहनों की तलाश और पूरे मामले की जांच तेज कर दी है।

